Sunday, August 14, 2016

यह महिला हर पुलिस वाले के साथ करना चाहती है सेक्स

-
देश में बहुत से लोग है जो हमेशा अपने अजब-गजब कामों को लेकर शुर्खियां बढ़ोरते रहते है। लेकिन क्या आप ने कभी ऐसा सुना है कि कोई महिला सिर्फ बार-बार किसी इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके हर किसी पुलिस वाले शख्स को अपनी शादी के लिए प्रपोज करती हो।

जी हां इंग्लैंड के साउथैंप्टन की पुलिस एक महिला द्वारा बार-बार शादी के प्रपोजल से परेशान है। इस 43 साल की महिला जिस का नाम लुइस हैथवे है। यह महिला हर पुलिस पर्सन से शादी करने को कहती है। आप को बता दें कि ऐसा वह पिछले दस सालों से कर रही है। नशे की हालत में लुइस अब तक सैंकड़ों बार इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर चुकी हैं। जो भी फोन उठाता है उसे शादी के लिए प्रपोज करती हैं। फिर अपनी पसंद, नापसंद, शौक के बारे में बातें करने लगती हैं।
इसके लिए उन्हें तीन बार कोर्ट तक भी ले जाया जा चुका है। हर बार कोर्ट ने उन्हें रिहा किया। लेकिन इस बार जज एंथनी कैलोवे ने लुइस को चेतावनी दे दी। जज ने कहा, ‘पुलिस को अकेला छोड़ दो, नहीं तो जेल जाने को तैयार रहो। अगली बार नशे में रहो या न रहो, जेल जाओगी।’

0 comments :

Post a Comment