शोहदे को दी सजा का यह वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। हालांकि, पुलिस इस बारे में कोई सूचना होने से इनकार कर रही है। युवती के इस साहस की हर तरफ सराहना की जा रही है।
शनिवार को चकराता रोड पर मनचले को दी गई सजा का एक वीडियो वायरल हुआ। यह घटना शुक्रवार तीसरे पहर की बताई जा रही है। वीडियो में चकराता रोड का टैगोर विला इलाका नजर आ रहा है।
आरोप है कि अश्लील फब्तियां कसने पर युवती ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इसी बीच कुछ युवकों ने उसकी कमीज तक उतरवा दी।
वती ने मनचले को दंड बैठक करवायी। करीब एक मिनट चार सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी दोनों हाथ से कान पकड़ कर दंड बैठक लगाते हुए नजर आ रहा है।
सजा के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया। पुलिस ने भी वीडियो का अवलोकन किया है। धारा चौकी पुलिस का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।
देहरादून की स्वाति सेमवाल की होमो सेक्सुएलिटी पर बनी फिल्म ‘एबनॉरमल’ आजकल खूब चर्चा में है। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देख लें।
0 comments :
Post a Comment