मैं इस तरह से खुद को जवान रखकर काफी खुशकिस्मत समझती हूं। कैनल का मानना है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह से नहाते थे और खुद को तरोताजा व जवान बनाए रखते थे। कैनल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाली उसकी दादी लोइस जब उनसे इस बारे में सबूत देने के लिए कहतीं है तो वे कोई सबूत नहीं दे पातीं। कैनल ने कहा, मुझे दुख है कि मेरी दादी मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं, लेकिन मुझे सुअर के खून से नहाना अच्छा लगता है और मैं इसे नहीं रोक सकती।
Tuesday, August 23, 2016
जवानी के लिए ये नहाती है सुअर के खून से!
मैं इस तरह से खुद को जवान रखकर काफी खुशकिस्मत समझती हूं। कैनल का मानना है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह से नहाते थे और खुद को तरोताजा व जवान बनाए रखते थे। कैनल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाली उसकी दादी लोइस जब उनसे इस बारे में सबूत देने के लिए कहतीं है तो वे कोई सबूत नहीं दे पातीं। कैनल ने कहा, मुझे दुख है कि मेरी दादी मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं, लेकिन मुझे सुअर के खून से नहाना अच्छा लगता है और मैं इसे नहीं रोक सकती।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment