
आपको बता दें कि मेरठ के ताला फैक्ट्री इलाके के रहमतपुरा में रशीद नाम के शख्स के पास राजस्थानी तोता परी नस्ल का एक ऐसा बकरा है जो देखने में बहुत बड़ा और काफी खूबसूरत है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस बकरे का वजन 180 किलोग्राम है.
कीमत 5 लाख रूपये
भारी-भरकम शरीर वाला ये बकरा बहुत फुर्ती से मकान की तीसरी मन्ज़िल तक चढ़ जाता है. बकरे के खरीददार इस बकरे की कीमत तीन लाख रूपये तक लगा चुके हैं लेकिन बकरे के मालिक इसे 5 लाख रूपये से कम में बेचने को तैयार नहीं है.
28000 रूपये में खरीदा था बकरा
बकरे के मालिक रशीद का कहना है कि उसने इस बकरे को डेढ़ साल पहले राजस्थान से 28000 रूपये में खरीदा था तब इस बकरे का वजन लगभग 50-55 किग्रा था. उन्होंने बकरे को बहुत अच्छे तरीके से पाला है और बकरा रोज़ाना डेढ़ से दो किलो चने, पत्ते, ढाई किलो दूध इसके अलावा अमरुद और सेब जैसे फल खाता है इस तरह से बकरे के ऊपर 500 रूपये रोज़ाना खर्च होते है.
दूर-दूर से आते हैं खरीददार
रशीद का कहना है कि जब बाजार में इस बकरे को ले जाते है तो वहां देखने वालों की भीड़ एकत्र हो जाती है. बकरे के खरीददार इसकी बोली 2.80 लाख से लेकर 3 लाख रूपये तक लगा चुके हैं लेकिन वो इसे 5 लाख रूपये में बेचना चाहते हैं. बकरे के बारे में सुन-सुन कर खुद बकरों के खरीददार दूर-दूर से इस असाधारण बकरे को लेकर उसे खरीदने को बेताब हैं.
शाहजहांपुर के बकरे की पीठ पर लिखा है ‘अल्लाह’
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र भैसटा खुर्द के रहने वाले राजेश के यहां पले बकरे ने जनपद के लोगों को इन दिनों अचंभे में डाल दिया है. जनपद में दूर-दूर से लोग इस अनोखे बकरे को देखने आ रहे हैं. एक साल पहले जन्मे इस बकरे की पीठ पर अपने आप ‘अल्लाह’ शब्द उभर कर सामने आया है, जिसके चलते ये बकरा गांव से लेकर शहर तक चर्चा का विषय बन गया है.
राजेश ने बताया कि वैसे तो बकरे में बचपन से ही पीठ पर कुछ लकीरें उभरने लगीं तो घरवालों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब पड़ोस के मुस्लिम भाइयों की नजर इस बकरे पर पड़ी तो वे देखकर हैरान रह गए.
इन दिनों इस अनोखे बकरे को देखने के लिए तांता लगा रहता है. खास बात यह है कि बकरीद का त्योहार नजदीक है, इसलिए इस बकरे की कीमत लाखों रुपये पहुंच गई है. कुछ जानकार तो इस बकरे की कीमत करोड़ों रुपये में आक रहे हैं. यही कारण है कि इस बकरे के मालिक राजेश बकरे की सुरक्षा के साथ-साथ उसके खान-पान का विशेष ध्यान दे रहे हैं.
0 comments :
Post a Comment