अब मज़े लीजिए डिजिटल कॉन्डोम के, देखिए वीडियो, जी हां दुनिया भर में कॉन्डोम की कमी को देखते हुए फिराज पीर और एन्ड्रयू क्विटमेयर नाम के दो रिसर्चर्स ने एक ऐसा डिजिटल कंडोम बनाया है, जो आपके सेक्स के मजे को दोगुना कर देगा।
इस कंडोम को ‘इलेक्ट्रिक ईल’ नाम दिया गया है। जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी के इन रिसर्चरों ने दावा किया कि यह कंडोम आपको ज्यादा सुरक्षा तो देगा ही साथ ही इससे सेक्स का मजा दोगुना हो जाएगा। ईल एक मछली होती है जिसका आकार सांप जैसा होता है। इसको बनाने वालों का दावा है कि यह बहुत ही सेफ है। उनका कहना है कि जब आप यह कंडोम इस्तेमाल करेंगे तो आपके सारे डर दूर भाग जाएंगे और आपको सेक्स के दौरान पहले से कहीं ज्यादा मजा आएगा।
रिसर्चर्स इस डिवाइस 300 डॉलर में बेच रहे हैं। हालांकि, इस कंडोम को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही है और अभी ये रिसर्चर्स अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। इस कंडोम में इलेक्ट्रोड्स लगे हैं जिन्हें पॉवर के लिए एक मशीन से जोड़ा गया है। जिसने भी इस कंडोम का इस्तेमाल किया है उसका अनुभव शानदार रहा है। फिराज और एन्ड्रयू ने इलेक्ट्रिक ईल नाम की दो किस्में विकसित की हैं। इसमें एक तो इलेक्ट्रोड्स से बनी हैं और दूसरी में कॉन्डक्टिव शॉक का प्रयोग किया गया है। देखिए डिजिटल कॉन्डोम का ये वीडियो
इस कंडोम को ‘इलेक्ट्रिक ईल’ नाम दिया गया है। जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी के इन रिसर्चरों ने दावा किया कि यह कंडोम आपको ज्यादा सुरक्षा तो देगा ही साथ ही इससे सेक्स का मजा दोगुना हो जाएगा। ईल एक मछली होती है जिसका आकार सांप जैसा होता है। इसको बनाने वालों का दावा है कि यह बहुत ही सेफ है। उनका कहना है कि जब आप यह कंडोम इस्तेमाल करेंगे तो आपके सारे डर दूर भाग जाएंगे और आपको सेक्स के दौरान पहले से कहीं ज्यादा मजा आएगा।
रिसर्चर्स इस डिवाइस 300 डॉलर में बेच रहे हैं। हालांकि, इस कंडोम को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही है और अभी ये रिसर्चर्स अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। इस कंडोम में इलेक्ट्रोड्स लगे हैं जिन्हें पॉवर के लिए एक मशीन से जोड़ा गया है। जिसने भी इस कंडोम का इस्तेमाल किया है उसका अनुभव शानदार रहा है। फिराज और एन्ड्रयू ने इलेक्ट्रिक ईल नाम की दो किस्में विकसित की हैं। इसमें एक तो इलेक्ट्रोड्स से बनी हैं और दूसरी में कॉन्डक्टिव शॉक का प्रयोग किया गया है। देखिए डिजिटल कॉन्डोम का ये वीडियो
0 comments :
Post a Comment