Thursday, September 22, 2016

CONFIRMED: ‘द कपिल शर्मा शो’ को नहीं छोड़ेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर अच्छी खबर आई है. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू इस शो को नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले खबरें थी कि सिद्धू पंजाब में चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र सिद्धू शो छोड़ रहे हैं। कपिल के शो की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोज ने ट्विटर पर इसे अफवाह बताते हुए लिखा है कि 'सिद्धू ने sony tv को शो छोड़ने का कोई नोटिस नहीं दिया है. इसलिए सिद्धू के शो छोड़ने को लेकर चल रही सारी खबरें गलत हैं।' दरअसल सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का कहना था कि सिद्धू अब अपना पूरा ध्यान पंजाब की राजनीति में लगाएंगे। इसलिए 30 सितंबर तक के कपिल शर्मा के सारे शो रिकॉर्ड कराके सिद्धू ने उन्हें गुडबाय बोल दिया है। खबरें हैं कि कपिल के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। बता दें कि बीजेपी छोड़ने और आम आदमी पार्टी से बात नहीं बनने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आवाज-ए-पंजाब मोर्चा का ऐलान किया है।

0 comments :

Post a Comment