Sunday, September 18, 2016

गिनेस बुक में दर्ज़ है अभिषेक बच्चन का नाम, जानिए क्यों

भिषेक बच्चन का नाम गिनेस बुक में दर्ज़ है । आपको ये जान कर शायद आश्चर्य होगा लेकिन ये ये सच है।अब आगे से कभी यदि आप अभिषेक बच्चन को कमतर आंकने की कोशिश करें तो खुद को इस स्पेशल गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड (Guinness Book of World record ) की याद जरूर दिला दें जो जूनियर बच्चन के नाम है। बता दें कि अभिषेक का नाम गिनेस बुक में 12 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बार पब्लिक के सामने नज़र आनेवाले स्टार के रूप में शामिल है।
इस मामले में उन्होंने हॉलिवुड ऐक्टर विल स्मिथ को भी मात दे दी, जो साल 2004 में अपनी फिल्म ‘आई, रोबॉट’ के प्रमोशन के दौरान दो घंटे में तीन बार पब्लिक के सामने नज़र आए थे। अभिषेक ने यह रेकॉर्ड तब कायम किया, जब वह अपनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ का प्रमोशन कर रहे थे। इस फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के रूप में सोनम कपूर भी थीं।

अभिषेक 22 फरवरी 2009 को 12 घंटे के दौरान इस फिल्म के प्रमोशन के लिए लगातार 7 शहरों में नज़र आए, जिसमें गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं। यह भी बता दें कि इस काम के लिए अपने प्राइवेट जेट और कार से उन्होंने करीब 1800 किलोमीटर की दूरियां तय की।

0 comments :

Post a Comment