Friday, September 9, 2016

क्लास में पढ़ाते-पढ़ाते स्टूडेंट पर आया दिल और कर बैठी भूल

क्लास में पढ़ाते-पढ़ाते स्टूडेंट पर आया दिल और कर बैठी भूल। अरे चौंक गए आप भी लेकिन ये सच है इस दुनिया में ऐसी बहुत ही टीचर हैं। जो क्लास में पढ़ाते पढ़ाते अपना दिल खो बैठी और कर बैठी अपने ही स्टूडेंट से प्यार। लेकिन वो कहते हैं न इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता एक ना एक दिन सबको खबर हो ही जाती है।

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है। क्योंकि मां बाप तो बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन उनका सही मार्गदर्शन करते है गुरु। समाज में फिर चाहे वो भारत हो या कोई और देश हर जगह गुरु और शिष्य के रिश्ते को मां दिया जाता है। लेकिन जब कोई गुरु अपने शिष्य साथ मर्यादा के पार चला जाए तब क्या कहेंगे? जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे ही महिला टीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने हवस में अंधे होकर अपने ही स्टूडेंट के साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए और पहुंच गयी जेल।
23 वर्षीय इस खूबसूरत महिला का नाम देबरा लफ़ावे है। देबरा फ्लोरिडा में एंजेलो एल ग्रीको नाम के एक स्कूल में इंग्लिश की टीचर थी। लेकिन उसका दिल अपनी ही क्लास के एक 14 साल के लड़के पर आ गया। प्यार का खुमार देबरा पर कुछ ऐसा चढ़ा की उनसे अपनी जॉब, भविष्य सब दरकिनार करते हुए क्लास रूम में ही कर लिया स्टूडेंट के साथ ....| देबरा के कारनामे यहीं नहीं रुके उसने अपनी उम्र के आधे स्टूडेंट के साथ कार में भीं ... किया। लेकिन 2005 उसको नाबालिक के साथ जबर्दस्ती करने की जुर्म में सजा हुई।
यह मामला सबसे ज़्यादा परेशान  करने वाला है इस केस में 27 साल पामेला रोजर्स टर्नर ने अपने 13 साल के स्टूडेंट को पास कराने के लिए उसके साथ सें*स किया। यही नहीं पामेला ने अपने स्टूडेंट के साथ एक बार नहीं बल्कि 12 बार अलग अलग सें*स पोजीशन में सें*स किया। बच्चे की शिकायत के बाद इसको गिरफ्तार किया गया लेकिन कुछ महीनो में उसको रिहा कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी मानसिक रूप से विकृत पामेला ने उस बच्चे का पीछा नहीं छोड़ा और उसको अपनी नग्न फोटोज और भद्दे मेसेज भेजना शुरू कर दिया जिसके बाद उसको फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
हेली नाम की ये टीचर ने अपनी ही क्लास के दो स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसके चलते 2005 में उसको गिरफ्तार किया गया।
रेचल रेस्पेस्स और शैली इन दोनों स्कूल टीचर्स ने तो बेशर्मी की हद कर दी इन दोनों ने एक 16 साल के स्टूडेंट के साथ एक साथ से*क्स किया जिसकी वजह से उस स्टूडेंट की जान पर बन आयी थी।
मेलिसा पेट्रो नाम इस टीचर ने अपने किसी भी स्टूडेंट के साथ सेक्स तो नहीं किया लेकिन मेलिसा को स्कूल प्रशाशन ने इसलिए निकाला क्योंकि मेलिसा एक प्रास्टिटूट थी। 

0 comments :

Post a Comment