Monday, September 5, 2016

ट्विंकल खन्ना ने क्यों की शादी अक्षय कुमार से? जानिए कारण

जब भी बी- टाउन की सबसे प्यारी जोड़ी की बात की जाती है तो सूची से अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का नाम सबसे पहले सामने आता है। उनकी लव स्टोरी भी सभी की तरह बाधाओ से भरी हुए थी। जब किसी कपल की शादी होती है तो वो बहुत खुश होते हैं। ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के साथ हुआ था।
इस सुन्दर कपल्स की भी एक कहानी है।
अगर आप उसको पढ़ना चाहते हैं? तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि प्यार हवा में होता है।
29 दिसंबर, 1974 को बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के घर ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ था। बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए अक्षय कुमार ने वेटर की नॉकरी से शुरवात की। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों के बॉलीवुड में होने के कारण ट्विंकल खन्ना को बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए ज्यादा मेहनत करनी की जरूरत नहीं पड़ी।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों " इंटरनेशनल खिलाडी" मूवी में दोनों एक साथ काम कर रहे थे। तब मूवी सेट पर अक्षय अपना दिल ट्विंकल को द बैठे। हलाकि अक्षय के अफेयर्स पहले भी काफी लकड़ियों के साथ रह चुके हैं लेकिन, ट्विंकल को देखने के बाद वो अपनी नज़र उन पर से नहीं हटा सके।

दोनों की डेट्स के कुछ सालो के बाद, अक्षय कुमार के दिमाग में शादी को लेकर एक विचार आया लेकिन ट्विंकल के दिमाग में कुछ डॉब्टस थे। इन दोनों के हालात इतने खराब हो गए थी की उनकी फिल्म "मेला" का पेर्फोर्मस बहुत बुरा रहा। उसके बाद ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए हाँ कर दी और दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

अक्षय और ट्विंकल की 2 बार सगाई हुई और उसके बाद अंत में उनकी शादी हो गई। पहली बार जब उनकी सगाई हुई तो वो टूट गई जिसका कारण अभी तक किसी को पता नहीं चल सका।

0 comments :

Post a Comment