सेक्स को लेकर यह क्या बोल गयी बालीवुड अभिनेत्री रेखा। भारत में सेक्स की बात करना किसी पाप से कम नही माना जाता। वक्त बीतने के साथ लोग सेक्स जैसे विषय पर खुल कर बात करने लगे हैं। लेकिन एक बॉलीवुड अदाकारा ऐसी भी है जो सेक्स को लेकर काफी खुले विचार रखती थी। हम बात कर रहे है बॉलीवुड मशहूर अदाकारा रेखा की। दरअसल रेखा के जीवन पर आधारित पुस्त एन अनटोल्ड स्टोरी में रेखा की पर्सनल जिंदगी के बारे में भी लिखा गया है। यासीर उस्मान द्वारा लिखी गई इस किताब में जहां रेखा के करियर के उतार-चढ़ाव का जिक्र किया है वही सेक्स को लेकर जो विचार उस वक्त रेखा रखती थीं, वे अब के युवाओं की सोच है।
रेखा ने चार दशक पहले जो बातें बोली हैं, वे आज के वक्त कोई युवा अभिनेत्री बोले ऐसा सोचना असंभव है। रेखा का कहना है, ‘आप किसी पुरुष के नजदीक तब तक नहीं आ सकते, जब तक आप उससे अंतरंग नहीं होते। रेखा सेक्स और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलकर बाते करती थीं। लेकिन उनकी खुद की पर्सनल जिंदगी भी बहुत ही दुखों से भरी हुई रही है। रेखा का शादी को लेकर कहना है कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। शादी से पहले सेक्स करना नेचुरल है। जो लोग कहते हैं कि महिला को केवल सुहागरात पर ही सेक्स करना चाहिए वह बकवास है।’ इन सब बातों से तो साफ है कि रेखा कि उस जमाने में ही काफी आधुनिक थी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment